वरासत दर्ज न करने पर मंडलायुक्त ने लेखपाल को किया निलंबित
वरासत दर्ज न करने पर मंडलायुक्त ने लेखपाल को किया निलंबित
गोंडा में वरासत दर्ज न करने एवं आवेदन को गलत तरीके से निरस्त कर देने की शिकायत पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने तहसील सदर के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कराते हुए तहसीलदार को तलब करते हुये फटकार लगाई। उन्होंने जनसुनवाई करते हुए तत्काल वरासत दर्ज कराई। दरअसल जनता दर्शन के दौरान तहसील सदर गोंडा के ग्राम जानकीनगर की तीन पुत्रियो ने अपने मृतक पिता के नाम दर्ज भूमि की वरासत अपने नाम दर्ज न होने की शिकायत मंडलायुक्त से की। तीनों पुत्रियों ने बताया कि उनके पिता मुरारी लाल पुत्र रघुवर की मृत्यु 21 जून 2023 को लुधियाना पंजाब में हुई थी उससे पहले उनकी माता की मृत्यु लुधियाना पंजाब में 6 नवम्बर 2019 हो गई थी। अब परिवार में मात्र वह तीन पुत्रियां ही बची है जिसमें से दो राधा वर्मा पत्नी मनोज वर्मा एवं संगीता रानी पत्नी चंदन वर्मा की शादी लुधियाना पंजाब में और एक लड़की सपना पत्नी ध्रुवराज वर्मा की शादी बलरामपुर में हुई है। उनके पिता मुरारी लाल के नाम जानकी नगर ग्राम में गाटा संख्या 107, 9 व 68 राजस्व अभिलेख में दर्ज है। तीनों ने अपने पिताजी की जमीन पर बतौर वारिस दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। उनके द्वारा अपने पिता की भूमि पर वरासत किए जाने हेतु 16 जुलाई, 2 नवंबर और 14 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन किया था तीनों ही आवेदन पर तहसील के लेखपाल मोहम्मद दानिश द्वारा गलत तरीके से आवेदन निरस्त कर दिया जाता है और उन्हें हैरान व परेशान किया जाता है। इस पर मंडलायुक्त में लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते वरासत दर्ज कराई एवं तहसीलदार को बुलाकर फटकार लगाई।