गोंडा में कांवरिया जलाभिषेक के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
गोंडा में कांवरिया जलाभिषेक के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
गोंडा में आगामी 17 सितंबर एवं 18 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले कांवरिया के शुभ अवसर पर जलाभिषेक की दृष्टिगत सरयू घाट कर्नलगंज पर चल रही तैयारियों/ व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। सरयू घाट कर्नलगंज में साफ सफाई व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, पानी व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, रास्ता एवं बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि आयोजन से पहले सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समय से पहले सभी तैयारी पूर्ण हो जाय। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि यहां पर सारी व्यवस्था आवश्यकता अनुसार समय पहले तैयार करा लें। ताकि मौके पर कांवड़ियों को जलाभिषेक के समय किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।