
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में कार सेवा के दौरान बलिदान देने वाले गोंडा के एक बलिदानी को विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता द्वारा श्री राम मंदिर पर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है। यह परिवार श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होगा। 30 अक्टूबर 1990 को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पर कारसेवा के समय बलिदान हुए गोंडा के बलिदानी कारसेवक महावीर अग्रवाल के पुत्र अभिषेक अग्रवाल को भी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने का निमंत्रण विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा गुड्डू ने उनके घर पर पहुंचकर दिया है।
कारसेवा में बलिदान होने वाले महावीर अग्रवाल का गोंडा में व्यवसाय था। विश्व हिंदू परिषद द्वारा 30 अक्टूबर 1990 को अयोध्या में कारसेवा करने का आह्वान होने पर श्री अग्रवाल भी कारसेवा करने पहुंचे थे, जिनको तत्कालीन समय की सरकार के आदेश पर सीधे सीने पर दो गोलियां मारी गई थीं। उनके शव को लावारिस जानकर सरयू में फेंकने की तैयारी थी। तभी उनके परिवार के लोग पहुंचे और मान मनौवल करने के बाद पीएसी के लोगों ने उनके शव को परिजनों को सौंपा। आज विहिप के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा गुड्डू, जब उनके निवास पर पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने पहुंचे तो पूरा परिवार भावुक होकर अश्वपूरित नेत्रों से निमंत्रण को ग्रहण कर अपने पिता महावीर अग्रवाल जी के बलिदान को याद करने लगा।