गोंडा
Trending

तेज आंधी व बारिश के बीच गांवो मे किसानो की फसले तबाह

तेज आंधी व बारिश के बीच गांवो मे किसानो की फसले तबाह

नवाबगंज (गोंडा)सोमवार की देर शाम आयी तेज आंधी व बारिश के बीच गांवो मे किसानो की फसले तबाह टीन टप्पर उडे व एक किसान की चपेट मे आने से मौत पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हल्का लेखपाल गौरव गांधी ने बताया कि रिपोर्ट शासन को भेजी गई पीडित परिवार को दी जाएगी आवश्यक सहायता।

मिली जानकारी अनुसार सोमवार देर रात आई तेज आधी व बरसात से थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव मल्लहन पुरवा मे टीन शेड उड़ गया। जिससे उसके चपेट में आने से अधेड़ रामकिशुन 55 पुत्र ननकउ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अयोध्या के श्रीराम अस्पताल अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाबत हल्का लेखपाल गौरव गांधी ने कहा कि जब तेज आधी आया तब मृतक छत पर रखे कंडे को ढकने के लिए गया तभी पास मे रखा टीन शेड उडा जिसकी चपेट मे रामकिशुन आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र के होलापुर काजी लोलपुर इस्माइलपुर लिदेहना सतिया सिंकदरपुर सुरजापुर परसापुर थनवा परसापुर लौव्वावीरपुर कनकपुर बालापुर तुरकौली कोल्हमपुर इमाम खडौआ उमारिया सहित करीब एक दर्जन गांवो के तमाम किसानो ककी फसले खेतों मे गिर गयी। नगरपालिका के नगर से गोंडा रोड किनारे लगा प्रदर्शनी का पंडाल छितरा गया और सारा सामान फैल गया।मौत के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तेज आंधी में टीन शेड की के चपेट में आने से अधेड़ मौत हुई है।शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।इस तेज आधी से किसानो ककी फसलों का नुकसान हुआ व एक व्यक्ति कि मौत हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share