गोंडा जिले के करनैलगंज में पांच कुंतल पालीथिन बरामद
गोंडा जिले के करनैलगंज में पांच कुंतल पालीथिन बरामद
गोंडा जिले के करनैलगंज में हानिकारक थर्माकोल व प्लास्टिक से बने उत्पादों के प्रतिबंधित होने के बाद भी इनकी बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। कोई समारोह हो या शराब की दुकानें सब जगहों पर इनका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी शिकायतें लगातार प्रशासन व नगर परिषद को प्राप्त हो रही थी।
इसी क्रम में एसडीएम विशाल कुमार के निर्देश पर तहसीलदार मनीष कुमार मय पुलिस टीम तथा नगर परिषद कर्मियों के साथ नवीन मण्डी स्थल के सामने स्थित मोहित ट्रेडर्स के यहां छापेमारी की गयी। इस दौरान करीब 5 कुन्तल प्रतिबन्धित माल बरामद किया गया। जिसमें प्लास्टिक से बने ग्लास व पालीथीन शामिल हैं। नगर परिषद की ईओ प्रियंका मिश्रा ने बताया कि दुकानदार पर प्रतिबन्धित सामान बेंचने के लिये 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम विशाल कुमार ने बताया कि टीम ऐसे दुकानदारों पर छापेमारी करती रहेगी। किसी भी दशा में प्रतिबंधित पालीथीन व थर्माकोल बेंचने की इजाजत नहीं है।