
गोंडा जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में तैनात एक लेखपाल का जमीन की पैमाइश को लेकर के 5000 की रिश्वत लिए जाने का मामला सामने आया है। लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, वायरल वीडियो में लेखपाल पीड़ित युवक द्वारा दिए गए रिश्वत को गिन कर अपने जेब में रखता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वायरल वीडियो जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है और वायरल हो रहा है, बीते 21 दिसंबर 2023 का बताया जा रहा है। दरअसल कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर के रहने वाले पीड़ित दिनेश कुमार द्वारा गांव में स्थित बंजर भूमि की पैमाइश को लेकर के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पैमाइश किए जाने की मांग की जा रही थी। कई प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद सरकारी बंजर भूमि की पैमाइश नहीं की जा रही थी। बीते दिनों आयोजित तहसील समाधान दिवस में पीड़ित युवक ने शिकायती पत्र देकर के बंजर भूमि की पैमाइश किए जाने की मांग की थी जिसको लेकर के एसडीएम करनैलगंज विशाल कुमार ने पहाड़पुर में तैनात लेखपाल रवि सिंह को बंजर भूमि की पैमाइश करने के निर्देश दिए थे। लेखपाल रवि सिंह द्वारा पीड़ित दिनेश कुमार से जमीन पैमाइश के नाम पर लगातार 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी और जमीन का पैमाइश नहीं किया जा रहा था। जमीन की पैमाइश ना होने से परेशान होकर के पीड़ित युवक दिनेश कुमार द्वारा आरोपी लेखपाल रवि सिंह को 5000 की रिश्वत जमीन पैमाइश करने को लेकर के दी गई है रिश्वत लेते आरोपी लेखपाल रवि सिंह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम करनैलगंज को दिए थे। एसडीएम करनैलगंज ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है औऱ पूरे मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी लेखपाल का 5000 की रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। इसी मामले में लेखपाल पर कार्रवाई की गई।