निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आगामी 21अगस्त को
निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आगामी 21अगस्त को
गोण्डा।। नगर पालिका परिषद कर्नेलगंज स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में आगामी 21 अगस्त सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
इस बावत जानकारी देते हुये भूपेंद्र सिंह सलूजा एवं जोगिंदर सिंह जानी ने संयुक्त रूप से आमजन से अपील करते हुये कहा कि गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा कर्नेलगंज के तत्वावधान में आगामी 21 अगस्त दिन सोमवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन हरजीत सिंह (प्रधान जी) के नेतृव में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सकों (जनरल फिजिशियन) द्वारा ब्लेड प्रेशर,ब्लेड सुगर,ईसीजी,spo2 की जांच पूर्णतया निःशुल्क करायी जायेगी। साथ ही साथ चिकित्सकों द्वारा अन्य बीमारियों के बारे में उचित परामर्श तथा इलाज किया जाएगा।जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर इस निःशुल्क कैम्प का लाभ उठायें। उक्त शिविर के मुख्य सहयोगी हरजीत सिंह (प्रधान जी)जोगिंदर सिंह जॉनी(सचिव),भूपेंद्र सिंह सलूजा,रमनदीप सिंह,डॉ0पुनीत सिंह सहित क्षेत्रियजन द्वारा लोंगो की सुविधाओं के मद्देनजर अलग अलग काउंटरों की व्यवस्था की जाएगी।