गोंडा में दीपावली को लेकर शोरूम और दुकानों पर ग्राहकों की जमकर भीड़ उमड़ी। आभूषण, दोपहिया, चारपहिया, प्रॉपर्टी, इलेक्ट्रॉनिक्स व बर्तन सहित अन्य सेक्टरों में बेहतर कारोबार हुआ। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियों व दुकानदारों ने कई तरह के ऑफर दिए।
सुबह से लेकर देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा।
जिले में करीब 600 आभूषण की दुकानें हैं। यहां पर चांदी के गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, सोने-चांदी के सिक्के सहित कई तरह के आभूषणों की खरीदारी लोगों ने की।
इसके अलावा गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं, पूजन सामग्री, बर्तन, लइया, गट्टा, चूरा, दीया आदि का बाजार भी खूब चमका।
दोपहिया व चार पहिया वाहनों के शोरूम में अधिक भीड़ देखी गई। इलेक्ट्रिक वाहनों के शोरूम में भी ग्राहक खरीददारी करते नजर आए।
शहर में आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी खूब खरीदारी हुई। आभूषण के दुकानों गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा व सोने-चांदी के सिक्के खूब बिके। महिलाओं ने नए डिजाइन के आभूषण की भी खरीदारी की। आभूषण के व्यापारी विशाल कुमार जायसवाल ने बताया कि इस बार डायमंड की मांग सबसे ज्यादा है। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर बिजली की झालरों, एलईडी, एलसीडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, गीजर, मिक्सर आदि सामान की जमकर बिक्री हुई।