गोंडा सैकड़ो दिव्यांगों को वितरित किया गया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
गोंडा सैकड़ो दिव्यांगों को वितरित किया गया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
गोंडा में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी सौगात दी गई। सैकड़ों की संख्या में आए दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। साथ ही दिव्यांग बच्चो की दौड़,कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। और विजई सभी दिव्यांगों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे और प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन को दिव्यांगों ने धन्यवाद भी दिया।
आज जिला प्रशासन के पहल से अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिले के पी.ए.सी ग्राउण्ड में पावरग्रिड कार्पोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड के सीएसआर अन्तर्गत के और सहयोग से दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
दिव्यांगों को 196 मोटराइज्ड, 57 ट्राई साइकिल, 37 व्हील चेयर,22 कान की मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रेमचंद यादव, परियोजना निदेशक चंद्र शेखर,डीसी राजेश कुमार सिंह व पावरग्रिड कार्पोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड के अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। और मोटराइज्ड साइकिल सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने महिला दिव्यांगों को वितरित किया। वहीं दिव्यांग बच्चो की दौड़,कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां पर दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया विजई सभी प्रतिभाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर गोंडा डीएम नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर हम लोगों ने दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया है और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भी दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया है। दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हैं जो अब सामने आ रही हैं।