गोंडा पुलिस ने चोरी के माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
गोंडा पुलिस ने चोरी के माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Gonda News: गोण्डा जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र के किन्धौरा गाँव से एक अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार हो गया जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था जिसे जेल भेज दिया है।
बताते चले गुरुवार को तरबगंज थाना क्षेत्र के अवसेरी पुरवा किन्धौरा गांव निवासी हैदरअली पुत्र असगरअली ने थाने पर दी तहरीर में बताया उनके आरा मशीन पर लगे 2 पुल्ली सहित चक्का खोलकर लेकर चले गए है। मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया था । पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा चोरी के मुकदमे के अनावरण व माल बरामदगी के निर्देश दिये। थे उक्त के क्रम मे शुक्रवार को पुलिस ने अथक प्रयास के बाद मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये आरामशीन की पुल्ली सहित चक्का और दो टुल्लू पम्प की बरामदगी कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी चन्दनतारा किन्धौरा गांव निवासी लल्लू मिश्रा उर्फ शिव कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 राममूरत मिश्रा को घोघरा पुल से गिरफ्तार कर लिया।