गोंडा में चोर समझकर दो युवकों का सिर मुंडवाया
गोंडा में चोर समझकर दो युवकों का सिर मुंडवाया
गोंडा में ग्रामीणों ने चोरी का आरोप का लगाकर दो युवकों का सिर मुड़वा दिया। इसी बीच दोनों युवक उनसे हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन ग्रामीणा नहीं माने। दोनों युवकों को ग्रामीणों ने चारो तरफ से घेर लिया। इसके बाद नाई बुलाकर दोनों युवकों को गंजा करवा दिया गया। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
दोनों युवक कोतवाली क्षेत्र के बनघुसरा गांव के रहने वाले हैं। 2 दिन पहले दोनों नगर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर चकत्ता गांव की तरफ गए ‘थे। लौटते समय माधवपुर चकत्ता गांव के पास एक मोबाइल की दुकान पर रुके। आरोप है कि इस दौरान दो युवकों से धोखाधड़ी करके अपने मोबाइल में 5 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए और भागने लगे। दुकानदार के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने भाग रहे दोनों युवकों को चोर समझकर पकड़ लिया और उन्हें पीटा गया।
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों के सिर के आधे बाल मुड़वा दिए। इस दौरान गांव के लोग दोनों युवकों को घेर रहे। वहां मौजूद किसी शख्स से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक के सिर का बाल छीलते हुए एक युवक दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरा युवक जिसके सिर का बाल पहले ही लोगों ने मुड़वा दिया है, वह हाथ जोड़कर ग्रामीणों से मिन्नतें कर रहा है। लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने और पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एससीपीएम पुलिस चौकी के सिपाही दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर पुलिस चौकी ले गए। हालांकि अभी ग्रामीणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।