
गोण्डा जिले में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है थाना इटियाथोक पुलिस ने क्षेत्रभ्रमण के दौरान गैंगेस्टर ऐक्ट का वांछित आरोपी जहीर को गिरफ्तार किया है इस आरोपी को थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0स0 660/2021 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में पिछले 02 वर्षो से फरार चल रहा था जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था।