सड़क निर्माण में पुलिया को लेकर मैजापुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क निर्माण में पुलिया को लेकर मैजापुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोंडा जिले के विकासखंड हलधरमऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैजापुर में सड़क निर्माण में पुलिया को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है की पुरानी सड़क में मौजूद पुलिया और नई सड़क के निर्माण में डाली गई पुलिया का स्तर 2-3 फुट नीचे किया जाए जिससे पानी का निस्कासन हो सके ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का स्तर गांवों के जमीनी स्तर से ऊंचा है जिससे पुलिया में पानी निस्कासित होने के पहले गांवों और खेतों में पानी भर जाता है। पिछले कई वर्षों से पानी निस्काषित न होने की वजह से गांवों और खेतों में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हुई है,सरकार ने भी 2 वर्ष फसलों के लिए मुवावजा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष बारिश कम हुई है तो पानी नहीं है लेकिन पूर्व के वर्षो में बाढ़ आई है और वर्तमान में सड़क निर्माण में पुलिया का स्तर नीचे नही किया गया तो आगे भी बाढ़ जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर जेई उपेंद्र सिंह ने बताया इस्टीमेट में ये प्रावधान है की जो मौजूद पुलिया है उसे ही चौड़ा किया जाए, लेकिन ग्रामीणों ने बताया है कि उनको जल निस्काषन की समस्या है तो उसकी जांच कराके पुलिया का स्तर नीचे किया जाएगा।