गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के खोडारे बभनान मार्ग पर मझरेठी गांव के पास खोड़ारे की तरफ से कार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ गड्ढे में पलटते हुए पेड़ से जाकर टकरा गई। बताया जाता है कि कार में करीब चालक समेत 6 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में साइकिल सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें दो की मौत हो गई थी जबकि दो घायलों को इलाज के लिए बस्ती भेजा गया था। जिसमें देर रात एक घायल की और मौत हो गई है। दूसरा घायल जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक पेड़ से टकराने के बाद काफी तेज आवाज हुई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसमे साइकिल सवार खोडारे थाना क्षेत्र के रमादत्तपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय गोकरन पुत्र मेहीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुक्कनपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि खोडारे थाना क्षेत्र बभनगांव के रहने वाले 30 साल के इस्तिकार पुत्र अली हसन, सिराज अहमद 35 साल हकीम 22,मोहम्मद आयुल 26, दीपचंद 25, सफीक 24 और अरशद 15 साल सभी कर में सवार होकर बभनान रेलवे स्टेशन पर किसी को ट्रेन में बैठने जा रहे थे। कार सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय सुधु उर्फ सिराज अहमद को मृत घोषित कर दिया। वही दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल इस्तिकार और अब्दुल हकीम को गंभीर हालत में उचित इलाज के लिए बस्ती रेफर कर दिया। अन्य चार घायलों का प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई।
छपिया थानाध्यक्ष छपिया सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में साइकिल सवार और सिराज को देर रात में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। जिनके शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सुबह भेज दिया गया है। वही इलाज के लिए बस्ती रेफर दो युवकों में एक के मौत होने की सूचना मिली है। लेकिन मृतक का नाम स्पष्ट नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायती पत्र नहीं मिला है।