सड़क दुर्घटना में मासूम बालक सहित दो की मौत

गोण्डा। जिले में सड़क दुर्घनाओ में एक बालक सहित दो लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। इटिया थोक थाना क्षेत्र के डारी डीहा गांव के निवासी परशुराम वर्मा अपने सात वर्षीय पुत्र कृष्णा वर्मा और पत्नी सुशीला के साथ देवरहना गया था। वापस घर आने के लिए गांधी चौतरा के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। बलराम पुर की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राला ने बालक को कुचल दिया जिस से उस की मौके पर ही मौत हो गई।
वजीर गंज थाना क्षेत्र के पाठक पुरवा गाँव के निवासी 58 वर्षीय महादेव प्रसाद पुत्र राम कुमार घर से पैदल ही चौराहे के पास घर का सामान लेने गया था। सामान लेकर वापस घर लौट रहा था। तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने टक्कर मार दिया। जिस से गम्भीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए उस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।