गोंडा में अब चोरों ने भक्तों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सुबह सवेरे मंदिर पहुंच रहे भक्तों की जेब पर हाथ साफ किया जा रहा है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के दुखहरण नाथ शिव मंदिर की है। यहां एक भक्त का फोन तब चोरी कर लिया गया, जब वो गर्भ गृह में सिर झुकाए बैठा था।
इसी दौरान एक सफेद रंग की शर्ट पहनकर हाथ में पूजा की थाली लेकर बैठा युवक उसके पास आया। उसने पूजा करने का बहाना करते हुए बड़े आराम से सिर झुकाए बैठे युवक का मोबाइल फोन उसकी जेब से निकाल लिया और मौके से चलता बना। फिलहाल पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच हुई है।
कोतवाली नगर से महज 200 मीटर की दूरी पर बने बाबा दुखहरण नाथ मन्दिर परिसर में हुई इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर पूजा की थाली छोड़कर चलता बनता है। वही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।