नेहा सिंह के हथियार के साथ वायरल वीडियो के मामले में डीएम के सख्त तेवर
नेहा सिंह के हथियार के साथ वायरल वीडियो के मामले में डीएम के सख्त तेवर
गोंडा। जिले के हलधरमऊ क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह का हथियार से निशाना साधते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में डीएम ने सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने कप्तान से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।भाजपा की जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह का हथियार के साथ वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में शाही अंदाज में कुर्सी पर बैठीं नेहा अपने दाहिने तरफ एक असलहा रखे हैं और दूसरा असलहा उनके हाथ में है,जिससे वह निशाना लगाती दिख रही हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में नेहा सिंह जिला पंचायत सदस्य व भाभी जी लिखा है।इस मामले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य का इस तरह का वीडियो सामने आना सही नहीं है। क्या शक्ति प्रदर्शन के इरादे से असलहों के साथ वीडियो वायरल किया गया है। यदि नेहा सिंह के पति धर्मेंद्र सिंह फौजी के नाम राइफल का लाइसेंस है तो उन्हें कतई हाथ नहीं लगाना चाहिए। डीएम ने कहा कि असलहों के साथ पुराने वीडियो अब वायरल करने के उद्देश्यों की भी जांच कराई जाएगी। उन्होंने ऐसे वीडियो वायरल करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस तरह जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह की मुश्किलें बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।नेहा सिंह के असलहे के साथ वीडियो वायरल होने की खबर प्रकाशित होने पर कर्नलगंज कोतवाल चितवन कुमार ने जांच कर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी है। इसमें लाइसेंसी राइफल धर्मेंद्र सिंह फौजी की होने और जिला पंचायत सदस्य के हाथ में एयरगन होने की बात कही है। इसके साथ ही फोटो पांच साल पुरानी बताई गई है। गौरतलब है कि नवाबगंज नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रहीं आकांक्षा सिंह का भी एक वीडियो बीते महीने वायरल हुआ था,जिसमें वह पिस्टल से फायरिंग कर रही थीं। मामले में पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया था। उस समय पुलिस ने इस तरह के वीडियो वायरल ना करने की अपील भी की थी। अब नेहा सिंह का असलहों के साथ वीडियो वायरल होने से कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं और मामला काफी चर्चा में है।