
गोण्डा। दो युवकों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगी वीर गांव के निवासी 40 वर्षिय प्रताप नारायण पुत्र राम दास यादव ने सोमवार की बीती रात्रि में घर मे फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर लिया। भतीजा अनीश कुमार ने बताया कि सोमवार के दिन गांव के पास ही कुछ लोगो से पटाखा दागने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान ही प्रताप नारायण को कुछ लोगो ने मारा पीटा था। इस से क्षुब्ध हो कर उस ने घर का दरवाजा बंद कर के रात्रि करीब दस बजे के बाद फाँसी लगा लिया। फाँसी लगाने के कुछ देर के बाद घटना की जानकारी घर वालो को हो गई । घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर उतरवा कर जिला अस्पताल ले गई।डॉक्टर ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भोरई गांव के निवासी 2 5 वर्षिय सत्यम शुक्ला पुत्र राम सरन ने घर मे फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।