गोंडा के पीडब्ल्यूडी के सर्किल ऑफिस में ठेकेदार सुमित सिंह मझारा की खुलेआम गुंडागर्दी
गोंडा के सरकारी महकमें में तब अफरा तफरी मच गई जब मनचाहा टेंडर ना पास होने पर एक दबंग ठेकेदार सुमित सिंह ने पीडब्ल्यूडी के सर्किल ऑफिस में तैनात कंप्यूटर बाबू को उसके ऑफिस में ही ड्यूटी के दौरान दौड़ा-दौड़ा कर पिटा कंप्यूटर क्लर्क ने पूरे घटना की सूचना अपने विभाग के अधीक्षण अभियंता को सूचना दी सूचना पाकर लंच पर गए अधीक्षण अभियंता फौरन ऑफिस पहुंचे किंतु तब तक ठेकेदार सुमित सिंह मझारा मारपीट करके पीडब्ल्यूडी कार्यालय से फरार हो चुका था ठेकेदार का नाम सुमित सिंह
मझारा बताया जा रहा है सुमित सिंह मझारा पवन सिंह मझारा का पुत्र है और पवन सिंह मझारा गोंडा के भाजपा सांसद कुंवर कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया का दाहिना हाथ बताया जा रहा है यह भी बताया जा रहा है की सत्ता के रसूख के दम पर पिता पुत्र ठेकेदार अक्सर दबंगई किया करते हैं वास्तव में मामला यह था कि लगभग एक करोड़ के कार्यों का विभाग के द्वारा टेंडर मांगा गया था जिसमें उक्त ठेकेदार ने भी टेंडर डाला था किंतु टेंडर उनके पक्ष में न खोलने के कारण सत्ता के नशे में चूर ठेकेदार पुत्र का दिमाग गुस्से से सातवें आसमान पर पहुंच गया और इसी के साथ ठेकेदार पवन सिंह मझारा का पुत्र सुमित सिंह
मझारा आनन फानन में पीडब्ल्यूडी के सर्किल ऑफिस में पहुंच गया जहां उसने घुसते ही कंप्यूटर बाबू मुकुंद गुप्ता को उसके कक्ष से खींच कर मारना पीटना चालू कर दिया इतना ही नहीं उसने मुकुंद गुप्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा पीड़ित मुकुंद बता रहा है सुमित सिंह मझारा ने उसे बाहर खींचकर ऑफिस में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा लात घूसो से मारा और कार्यालय परिसर में पड़े गमले उनको भी उठकर के उससे भी मारा इस पूरी घटना में जहां विभाग के उच्च अधिकारी का FIR लिखाने की बात कर रहे हैं वही इस घटना क्रम पर भी उंगलियां उठ रही हैं जो सरकारी कार्यों में विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच में गहरी साथ गांठ की तरफ भी इशारा कर रहे हैं पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि कार्यालय के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब बताया गया कैमरे का खराब होना भी विभाग के पूरे स्टाफ की कार्य निष्ठा पर सवालिया निशान लग रहा है अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात गोंडा में किस तरह सत प्रतिशत खोखली नजर आ रही है यह गंभीर जांच का विषय है