एडीएम की अध्यक्षता मे समाधान दिवस का हुआ आयोजन
एडीएम की अध्यक्षता मे समाधान दिवस का हुआ आयोजन
पिता की मौत के 33 साल बाद भी वरसात नहीं हो सकी दर्ज
निजी व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतो की भरमार
तरबगंज (गोंडा)
तहसील तरबगंज मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को एडीएम सुरेश सोनी की अध्यक्षता मे किया गया।
इस दौरान चकमार्ग सहित सरकारी व निजी जमीन पर अवैध कब्जे,योजनाओं का लाभ न मिलने,न्यायिक प्रक्रिया मे लेट लतीफ़ी जैसे मामलो की शिकायत की भरमार रही।
देवरिया मे हत्याकांड के बाद जहाँ शासन ने वरासत सहित अन्य भूमि सम्बन्धी मामले को निपटाने के लिए अभियान चलाने की बात कर रही है।वहीं तरबगंज तहसील मे कई मामले ऐसे प्रकाश मे आये हैँ जिनमे सालो से वरासत के फरियादी चक्कर काट रहे हैँ।
वजीरगंज करनीपुर निवासी रामावती ने बताया उसके पिता जगदीश प्रसाद की मौत 1990 मे हो गई थी।वारिस के तौर पर दो सगी बहनें थी जिनमे एक करीब 20 वर्ष से लापता है।पिता की मौत के 33 साल बाद भी वरासत नहीं हो सकी।इसी तरह वजीरगंज खिरिया मझगंवा के प्रमोद सिंह,नबाबगंज के जैतपुर निवासी अरुण कुमार व लिदेहना ग्रंट निवासी गिरिजा पत्नी महिपाल भी सालो से वरासत के लिए चक्कर काट रहे हैँ।
वजीरगंज के बरईपारा निवासी निशु शुक्ला ने पति के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद निर्धारित पाँच हजार रूपये गुजारा भत्ता नहीं दे रहे व घर से भी भगा दिया।बताया कि तीन बच्चों की परवरिश करने मे उसे दिक्कत आ रही है।
समाधान दिवस मे आयी शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए एडीएम ने सम्बन्धित को निर्देश दिये हैँ।
समाधान दिवस मे एसडीएम भारत भार्गव,सीओ संजय तलवार,तहसीलदार अनीश सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।