गोंडा
Trending
गोंडा में तेज हवा के साथ बारिश से गन्ने की फसल जमींदोज
गोंडा में तेज हवा के साथ बारिश से गन्ने की फसल जमींदोज
गोंडा में पिछले तीन दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से सूख रही धान की फसल को नया जीवन मिला है तो वहीं गन्ने की फसल को काफी नुक़सान हुआ है। बारिश के साथ तेज हवा के थपेड़ो से कई स्थानों पर गन्ने की फसल जमीन पर लेट गई है। जिसको लेकर किसान काफी चिंतित हैं। मैजापुर भार्गवपुरवा गांव के रमेश तिवारी ने बताया कि उनका 10 बीघा गन्ना जमींदोज हो गया है। जिसमें पानी सूखने के बाद लेबर लगाकर गन्ना बंधवाना पड़ेगा अन्य कई किसानों का तेज हवाओं के कारण गन्ना गिर गया है। वहीं आंधी पानी के चलते मैजापुर क्षेत्र के कई गांवों में दो दिन बिजली गुल रही।