तरबगंज (गोंडा)
स्थानीय क़स्बा मे बस स्टॉप चौराहा के पास सवारियों से भरा एक ई रिक्शा पलटने से उसमे बैठे दो लोग जख्मी हो गये।
थाना क्षेत्र के ग्रामसभा धौरहरा घाट निवासी गया प्रसाद (50) परिजनों के साथ बुधवार को बाबा बालेश्वर नाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने गये थे।ई रिक्शा से वापस आते समय तरबगंज कस्बे मे बस स्टॉप चौराहा पर एक बाइक को बचाने के चक्कर मे ई रिक्शा पलट गया।जिसमे गया प्रसाद का पैर फैक्चर हो गया।वहीं गया प्रसाद की भतीजी आँचल जायसवाल पुत्री भल्लर (21) चोटिल हो गई है।दुर्घटना मे चोटिल लोगो को इलाज एक निजी चिकित्सालय मे चल रहा है।