गोंडा में छपिया थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने स्कूल नहीं आ रहे छात्र की रास्ते में बेरहमी पिटाई कर दी। पिटाई करने से छात्र के पीठ में काफी चोट आई है। फिलहाल पीड़ित परिजनों ने गोंडा एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर में तैनात अध्यापक वेद प्रकाश वर्मा ने विद्यालय में पढ़ने नहीं आ रहे कक्षा 5 के 12 वर्षीय छात्र शिवा यादव की रास्ते में जमकर डंडे, हाथ और चप्पल से पिटाई कर दी। जिससे 12 वर्षीय छात्र शिवा यादव की पीठ में गंभीर चोट के निशान बन गए। पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को शिकायती पत्र देकर आरोपी अध्यापक वेद प्रकाश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि छात्र कक्षा 5 में पढ़ रहा था। विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने से छात्र विद्यालय नहीं जा रहा था। लगातार अध्यापक से टीसी की मांग कर रहा था। अलग नाम लिखाने को लेकर नाराज होकर अध्यापक ने विद्यालय ना आने पर 12 वर्षीय छात्र शिवा यादव की पिटाई कर दी। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी छपिया को जांच के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।