नजारत में सम्बद्ध रहे सफाई कर्मी की संपत्ति की होगी जांच
नजारत में सम्बद्ध रहे सफाई कर्मी की संपत्ति की होगी जांच
नगर पालिका परिषद गोंडा के सफाई कर्मचारी संतोष कुमार जायसवाल द्वारा आयुक्त कार्यालय के नजारत के सरकारी अभिलेख व उपकरण अपने घर ले जाने पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने अपर आयुक्त प्रशासन को जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंडलायुक्त ने सफाई कर्मचारी की संपत्तियों की जांच के भी निर्देश दिए हैं साथ उन्होंने कहा है कि यदि कर्मी द्वारा आलोच्य अवधि में अवैध ढंग से संपत्तियां अर्जित करने की पुष्टि होती है तो इस प्रकरण को भ्रष्टाचार निवारण संगठन व सतर्कता विभाग को कार्रवाई हेतु भेजा जाएगा। मंडलायुक्त द्वारा सफाई कर्मचारी द्वारा कितनी अवधि तक नजारत में कार्य करने, उसे किस प्रकार अनियमित रूप से नाजिर का प्रभार देने एवं उसके द्वारा नजारत संबंधी किये गये कार्यों की जांच कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मण्डलायुक्त ने अपर आयुक्त प्रशासन को इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने बताया कि नजारत की कई पत्रावलियां व अभिलेख, स्टॉक रजिस्टर आदि वर्तमान नाजिर को प्राप्त न होने पर शासकीय कार्य बाधित हो रहा है।