
गोण्डा। गोण्डा जेल की सुरक्षा और भ्र्ष्टाचार को रोकने के लिए जेल में 26 नए सी सी टी वी कैमरा और लगाये जायेंगे। पहले जेल में 34 कैमरा लगा था। अब 60 सीसी टीवी कैमरा हो जायेगा। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जेलर एस पी मिश्रा की देख रेख में 26 कैमरा लगाया जाएगा। जिस की निगरानी के लिए तीन सिपाही की डियूटी लगाई जाएगा। कंट्रोल रूम से इस की 24 घण्टे निगरानी रहेगी। जेल के अंदर दीवाल में जहाँ हाथा कटता और जेल के बैरक में लगाया जाएगा। इस की पूरी तैयारी कर ली गई ।