गोंडा जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं दुर्घटना में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवकों के मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महगूपुर गांव के रहने वाले सोहनलाल अपनी पत्नी नीलम को बाइक पर बैठाकर नवाबगंज डेमवा घाट के रास्ते अपने घर जा रहा थे, इसी दौरान सामने से आ रहे वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया के रहने वाले मनीष बरावर के तेज रफ्तार बाइक ने सोहनलाल के बाइक में महंगूपुर गांव के पास जोरदार ठोकर मार दिया। दोनों बाइकों की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार के हेलमेट के भी चिथड़े उड़ गए और सिर में गंभीर चोट आई। जिससे दुर्घटना में दोनों बाइक सवार व महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों बाइक चालक सोहनलाल और मनीष को गंभीर दशा में बेहतर इलाज के लिए अयोध्या रेफर कर दिया। वही घायल महिला नीलम का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी रहा। इलाज के दौरान अयोध्या में दोनों घायलों की रविवार देर रात मौत हो गई। दोनों घायलों के मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वही दुर्घटना को लेकर नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि किसी पक्ष से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है, दुर्घटना होने की बात संज्ञान में आई थी, घायलों को स्थानीय अस्पताल से अयोध्या ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था। मिल रही सूचना के मुताबिक इलाज के दौरान दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई है। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत होने के कारण मृतकों के शव का पोस्टमार्टम स्थानीय पुलिस द्वारा कराया जाएगा।