युवक की पिटाई करते वीडियो वायरल एक गिरफ्तार
युवक की पिटाई करते वीडियो वायरल एक गिरफ्तार
मनकापुर(गोंडा)।एक मानसिक विक्षिप्त युवक को दो युवकों द्वारा डंडे से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी एक युवक की पहचान करके उसको गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरे आरोपी की पहचान कर पुलिस तलाश में जुटी है।
क्षेत्र के कस्बा मनकापुर के राजेन्द्र नगर निवासी आशीष गुप्ता(25) जो बीते कुछ वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा है।जो अक्सर लोगों के साथ अभद्रता करता रहता था।मंगलवार को उसने भगत सिंह नगर चौक बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी राकेश अरोड़ा के दुकान पर आकर अकारण अभद्रता करते हुये मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगा।जिसे पकड़ कर कोतवाली ले जाने के लिए व्यवसायी ने अपने बेटे अंकित अरोड़ा व दुकान पर काम करने वाले विक्की पटवा निवासी आजाद नगर कस्बा मनकापुर से कहा कि इसे पकड़ कर कोतवाली ले चलो।लेकिन आशीष वहां से भाग कर ग्राम मिर्जापुर के बाई पास मार्ग पर पहुंच गया।जहां पर पीछा करते हुए उसको पकड़ कर ऊक्त दोनों युवकों ने डंडे से पिटाई कर दी।पिटाई करने का वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया।प्रभारी कोतवाल प्रबोध कुमार ने बताया कि वायरल वीडियों के आधार पर एक आरोपी युवक विक्की पटवा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे आरोपी अंकित अरोड़ा निवासी भगत सिंह नगर कस्बा मनकापुर की पहचान कर ली गयी है। जिसकी तलाश की जा रही है