
Advertisement
तरबगंज
क्षेत्र के ग्रामसभा घोघरा घाट पुल से परियाँवा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के किनारे खेत मे लगे ब्लेड के तार पर गिरने से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है।
किंधौरा तिवारी पुरवा के पास सड़क के किनारे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को लड़के का शव पड़ा दिखा व पास में मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली।
लड़के के गले पर घाव के निशान मिले साथ ही बगल के खेत मे लगे ब्लेड के तार पर भी खून के निशान दिखे।
वहां जुटे लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी व शव की पहचान की जाने लगी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव की पहचान कराई।
जिसके बाद शव की पहचान ग्रामसभा परियाँवा के लोहारन पुरवा निवासी नसीब अली के बेटे इमरान के रूप में की गई है।
घटना की सूचना प