
नोएडा में धूम-3 जैसे स्टाइल में बाइक चोरी करने वाले जुड़वां भाइयों का पुलिस ने पर्दाफाश
नोएडा के फेज-1 थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े वाहन चोरी गिरोह को पकड़ा है, जिसमें दो जुड़वां भाइयों ने धूम-3 जैसी फिल्मी स्टाइल में बाइक चोरी का अनोखा तरीका अपनाया था। पुलिस की कड़ी कार्रवाई में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से चोरी की 15 से अधिक बाइक-स्कूटर तथा भारी मात्रा में वाहन पार्ट्स बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के मुख्य सदस्य अरमान उर्फ सुट्टा और उलमान नाम के जुड़वां भाई हैं, जो एक-दूसरे के हमशक्ल होने का फायदा उठाते थे। एक भाई चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता, तो दूसरा पास की दुकान में आराम से बैठा रहता, जिससे किसी को शक भी नहीं होता था। इसी फिल्मी अंदाज़ और स्मार्ट तरीके से चोरी करने की वजह से वे पुलिस को कई बार चकमा देने में सफल रहे।
सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की और सोमवार को सेक्टर-14ए के पास इन सभी आरोपियों को धरे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे डीएल, नोएडा, एनसीआर और आसपास के इलाकों में पहले रेकी करते, फिर मौका पाकर दोपहिया वाहन चोरी करते और बाद में उन्हें कबाड़ी दुकानों पर काटकर उनके पार्ट्स बेच देते या कुछ वाहनों को दूसरे राज्यों में बेच देते थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत लाखों में है और इस गिरोह के सक्रिय होने से इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही थी। गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं और चोरी की गई वाहनों का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की यह कार्रवाई चोरी जैसी बढ़ती घटनाओं पर एक मजबूत संदेश मानी जा रही है और स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तेजी से कार्रवाई की सराहना की है।



