
गोंडा
टेंट का सामान लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलटी,दो गंभीर रूप से घायल
टेंट का सामान लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलटी,दो गंभीर रूप से घायल
Advertisement
Advertisement
गोण्डा परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज पुल के पास टेन्ट का सामान लादकर चरसडी से भौरी गंज आ रही पिकप भौरी गंज सरयू पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दब जाने से पिकप सवार चार लोग चोटिल हो गयी । जिन्हें स्थानीय लोगो के मदद से पिकप से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल सूरज और मुजाहिद निवासीगण चरसडी को इलाज के लिए सीएचसी परसपुर ले जाया गया।