Advertisement
खेललाइव अपडेट
Trending

हॉकी एशिया कप 2025: भारत सुपर 4 में अपराजेय, अब होगी खिताबी दौड़ की असली शुरुआत

Advertisement
Advertisement


एशिया कप हॉकी 2025 में अब तक का रोमांचक सफर जारी है और टूर्नामेंट अपने निर्णायक चरण यानि सुपर 4 राउंड में प्रवेश कर चुका है। पूल स्टेज के मुकाबले पूरे होने के बाद चार टीमों ने सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है — भारत, चीन, मलेशिया, और दक्षिण कोरिया।

भारत ने ग्रुप ए में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मुकाबले जीते और ग्रुप में टॉप पर रहा। भारत ने चीन को 4-3, जापान को 3-2 और कजाकिस्तान को 15-0 से करारी शिकस्त दी। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चीन के खिलाफ हैट्रिक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ग्रुप बी से मलेशिया और दक्षिण कोरिया ने दमदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में जगह बनाई। चीन ने गोल अंतर के आधार पर जापान को पीछे छोड़ते हुए सुपर 4 में प्रवेश किया।


सुपर 4 राउंड का फॉर्मेट

सुपर 4 चरण राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जहां सभी टीमें एक-दूसरे से एक बार मुकाबला करेंगी। इसके बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीमें तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी।


सुपर 4 राउंड का पूरा कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

तारीखमुकाबलासमय
3 सितंबरमलेशिया vs चीनशाम 5:00 बजे
भारत vs दक्षिण कोरियारात 7:30 बजे
4 सितंबरदक्षिण कोरिया vs चीनशाम 5:00 बजे
भारत vs मलेशियारात 7:30 बजे
6 सितंबरदक्षिण कोरिया vs मलेशियाशाम 5:00 बजे
भारत vs चीनरात 7:30 बजे
7 सितंबरतीसरे स्थान का मुकाबलाशाम 5:00 बजे
फाइनलरात 7:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की जानकारी

सुपर 4 के सभी मैच Sony Sports Network के Sony Sports 1 चैनल पर लाइव दिखाए जाएंगे। वहीं, SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।


महत्वपूर्ण तथ्य:

  • टूर्नामेंट का आयोजन राजगीर, बिहार में हो रहा है।

  • विजेता टीम को 2026 में होने वाले FIH हॉकी विश्व कप के लिए सीधी एंट्री मिलेगी।

  • भारत अब तक टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share