गोंडालाइव अपडेट
कार व पिकअप की भिड़ंत में दो लोग घायल

खरगूपुर(गोंडा)।कार व पिकअप की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। घायलों का निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया है।स्थानीय थाना क्षेत्र के अचल नगर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के बलरामपुर जिले के रिस्तेदार कुलदीप सिंह (50) व कार चालक अखिलेश गोस्वामी(25) उनकी कार से लखनऊ से घर वापस आ रहे थे।दोनों खरगूपुर इटियाथोक टू लेन मार्ग पर थाना के पास पहुंचे ही थे कि मराजो कार व पिकअप की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए।वहीं कार व पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों वाहन स्वामियों ने आपस में बातचीत करके सुलह समझौता कर लिया है।इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।