
गोण्डा शहर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित परेड सरकार के बेंकटाचार्यगंज से सम्मय माता मंदिर जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट गई है। सड़क पर सिर्फ गहरे गड्ढे नजर आ रहे हैं। जिससे बदहाल सड़क पर राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। सड़क खराब होने के साथ साथ इस सड़क पर जल निष्कासन की व्यवस्था नहीं है जिससे थोड़ी सी बरसात में ही सड़क पर पानी भर जाता है और कई दिनों तक लगातार पानी भरा रहता है जिससे व्यापारी, मजदूरों, तथा स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी समस्या होती है इस सड़क रोजाना 10-12 ठेले वाले आते जाते है बरसात होने पर कई बार 2-3 लोगों का ठेला गिर गया है इस सड़क होकर तमाम स्कूली बच्चे जाते है जिन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बरसात के मौसम में तो महीनो तक इस सड़क पर पानी भरा रहता है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि मंजूरी मिलते ही सड़क निर्माण करवाया जाएगा।