
गोंडालाइव अपडेट
 Trending
गोंडा में अरगा विमोचन का जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया उद्घाट
गोंडा में अरगा विमोचन का जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया उद्घाटन
Advertisement 
Advertisement 
Gonda News: रॉयल पैराडाइज गोंडा में आयोजित अरगा विमोचन व प्रदर्शनी का जिले के प्रभारी मंत्री माननीय अनिल राजभर ने उद्घाटन कर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। मंत्री अनिल राजभर जी के साथ विधायक सदर गोंडा, विधायक मेहनौन, विधायक कटरा बाजार, आयुक्त महोदय देवीपाटन मंडल गोंडा, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी एवं सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। सांसद को पास्को एक्ट में राहत मिलने पर बोले मंत्री अनिल राजभर तथा तेलंगाना के सीएम को दी नसीहत ।
 







