गोंडालाइव अपडेट
गोण्डा जिले के वजीरगंज ब्लॉक की 38 ग्राम पंचायतें ओडीएफ प्लस के लिए चयनित

वजीरगंज विकास खंड की 38 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस ग्राम बनाए जाने के लिए चिह्नित किया गया है। ब्लाक को ओडीएफ घोषित होने के बाद एडीओ पंचायत केके त्रिपाठी ने कहा कि अब ओडीएफ प्लस के मानदंडों के अनुरूप गांव में विकास कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अनभुला, बनघुसरा, खीरीडीह, रमचेरापुर, नगदी, गनेशपुर ग्रंट, डल्लापुर, मझारा, भोपतपुर, अशोकपुर, मझारा, चडौवा, विरहमतपुर, बेइलिया, बल्लीपुर, पूरेडाढू, नौबस्ता, बंधवा, धनेश्वरपुर, भरहापारा, करनीपुर, जगदीशपुर, रामपुर खरहंटा, अचलपुर, लोढियाघाटा, माथेपुर, कोंडर, कोयली जंगल, मझगवां, परसिया, सोहना, ढोढियापारा, उदयपुर, चौखट, भरहापारा, खानपुर, रूपीपुर ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत चिन्हित किया गया है। वहीं सहिबापुर व वजीरगंज पहले से ही ओडीएफ प्लस ग्राम में चिन्हित था।