चोरों ने एक लाख नगदी सहित लाखो के जेवर उठा ले गए
गोण्डा।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रविवार की बीते रात्रि में एक मिठाई व्यापारी के घर मे घुस कर चोरों ने एक लाख नगदी सहित लाखो रुपये का जेवरात उठा ले गए। घटना की तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर बनघुसरा गांव के निवासी राकेश कुमार के घर पर बीती रात्रि में चोर छत से घर के आंगन में आ गए। कमरे का दरवाजे के ताले को तोड़ कर कमरे में घुस गये। राकेश कुमार ने बताया कि चोर आलमारी के ताले को तोड़ कर उस मे रखा एक लाख रुपये नगद,दो अंगूठी, एक जंजीर, एक झुमका सहित अन्य सामान उठा ले गए।राकेश कुमार ने बताया कि वह तिवारी बाजार में मिठाई की दुकान करता है। रविवार की शाम को दुकान बन्द कर के अपने पैतृक निवास मंगरु डीहा उमरी बेगम गंज चला गया था। परिवार के लोग भी वही घर पर चले गए थे। इस घर पर कोई नही था। चोर आराम से चोरी कर के सामान बटोर ले गए।घटना की जानकारी मिलने पर हल्का दरोगा विजय बहादुर मौके पर पहुँचे और चोरी की घटना की जांच किया।प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है।अज्ञात में मुकदमा लिखा गया है।