अयोध्या
Trending

अयोध्या प्रवेश द्वार बनाने के लिए अमेठी के मसाला व्यवसाई ने दी ढाई करोड़ की आर्थिक सहायता

अयोध्या प्रवेश द्वार बनाने के लिए अमेठी के मसाला व्यवसाई ने दी ढाई करोड़ की आर्थिक सहायता

अयोध्या डेवलपमेंट में ली जाएगी बड़े दानदाताओं की मदद बनाया गया प्लान।

Ayodhya News: प्रवेश के समय ही अयोध्या की भव्यता का एहसास दर्शनार्थियों को हो इसी का एहसास दिलाने की तैयारी है एक तरफ जहां राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में प्रवेश के लिए छह भव्य द्वार बनाने की तैयारी है इस पूरे प्रोजेक्ट पर 15 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होने का अनुमान है इस पूरे प्रोजेक्ट की धनराशि के लिए बड़े व्यवसायियों की मदद ली जाएगी इसी क्रम में अमेठी के एक मसाला व्यवसाई ने ढाई करोड़ की मदत दी है तो कई अन्य व्यवसायियों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है ।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जाने वाले रामपथ भक्ति पथ जन्मभूमि पथ के अलावा अयोध्या में प्रवेश मार्गों पर पर्यटन विभाग के द्वारा भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा इसी के आसपास उन धर्मशालाओं का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालु ठहर सके इसके लिए अयोध्या के अलग-अलग स्थानों पर प्रवेशद्वार और पार्किंग स्थल के लिए काश्तकारों से पर्यटन विभाग द्वारा जमीन का बैनामा कराया जा रहा है जमीन की खरीद के लिए 65 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी इसमें से 25 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है इसी प्रोजेक्ट के लिए हाल में ही अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त द्वारा लोगो से क्षमतानुसार स्वेच्छा से धनराशि दान करने की अपील की गई थी इसी क्रम में अमेठी के प्रतिष्ठित मसाला व्यवसाई राजेश अग्रहरी ने एक तोरण द्वार के निर्माण पर आने वाले खर्च को वहन करने की सहमति दी है इस प्रवेश द्वार के निर्माण पर ढाई करोड़ रुपए खर्च आएगा ।

इसी तरह अयोध्या में चल रहे अन्य प्रोजेक्ट को लेकर निजी फाइनेंस पर मंथन चल रहा है उसको लेकर एक व्यवस्था बनाई गई है और उस व्यवस्था के तहत स्पॉन्सर्ड करने वाले लोगों के लिए नियम कायदे भी बनाए गए हैं इन्हीं नियमों पर सहमति के तहत इच्छुक लोग अयोध्या के प्रोजेक्ट में अपना योगदान दे सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share