गोंडा
Trending
पोल से टकराई कार हुई क्षतिग्रस्त,सवार बाल बाल बचे
पोल से टकराई कार हुई क्षतिग्रस्त,सवार बाल बाल बचे
नवाबगंज (गोण्डा ) क्षेत्र के तरबगंज हाइवे मार्ग पर लौवावीर पुर के पास बृहस्पतिवार की रात एक कार छुट्टा मवेशी को बचाते हुए विद्युत पोल से जा टकराई.गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ.
सीतापुर निवासी सत्यदेव सिंह रात करीब 12 बजे जलालपुर अपने रिस्तेदारी में जा रहे थे.लौवावीरपुर स्थित फुलवारी के पास पहुंचे की तभी एक छुट्टा मवेशी सामने आ गया. कार को पटरी की तरफ मोड़ते ही कार 33 केवी के विद्युत पोल से जा टकराई. जिससे पोल टूट गया और केबल जलने लगा. वही पोल से टकराकर कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही की कार पर दो बच्चो सहित सवार पांच लोग सही सलामत बच गए.सुबह टिकरी फीडर के अवर अभियंता मुकेश अस्थाना ने टीम के साथ पहुंचकर टूटे पोल को हटाकर नया पोल लगवाया.