गोंडा
Trending
गोंडा में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 350 किलो लहन
गोंडा में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 350 किलो लहन
गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी के दौरान कार्यवाही करते हुए जनपद के काजीतरहर, रानी पुरवा, करियापुरवा, विश्नोहरपुर, अम्बरपुर भावाजीतपुर, गढ़ी ,चचरी, बहुअन मदार, लोनियन पुरवा आदि ग्रामों में दबिश / प्रवर्तन कार्य किया गया। उन्होंने बताया है कि छापेमारी के दौरान कार्यवाही में 90 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा 350 किलोग्राम लहन एवम् शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट किये गये।
उन्होंने बताया है कि छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची शराब के साथ बरामद एक मोटरसाइकिल भी सीज़ की गई। वहीं छापेमारी के दौरान कुल 09 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 में पंजीकृत किए गये। प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी है।