रेलवे प्रशासन ने वाराणसी मंडल बलिया-सहतवार खंड के दोहरीकरण के परिपेक्ष्य में लखनऊ-छपरा सहित 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ ट्रेनों के रूट में फेरबदल भी किया गया है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण रेलवे के काटोल स्टेशन पर 16093 एवं 16094 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का 8 मार्च से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से और 10 मार्च से लखनऊ जंक्शन से छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन चेन्नई से आने पर काटोल स्टेशन पर 03:04 बजे पहुंचकर 03:05 बजे छूटेगी। वापसी में लखनऊ से काटोल स्टेशन पर 8:17 बजे पहुंचकर 08:18 बजे छूटेगी।
