महोबा:- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादवा का BJP पर हमला, गाय,गंगा, गड्ढों के समाधान में फेल है सरकार आज आमजन बीजेपी सरकार में नाराज,जनता सपा को दिलाएगी 400 सीटें,बीजेपी सरकार में अपराध चरम पर है,जिले का एक IPS तक भगौड़ा हो गया,सपा को बुंदेलखंड की सभी सीटें मिलेंगी इस सरकार में संतों,बाबाओं की हो रही हत्याएंइन्द्रकांत त्रिपाठी मौत मामले में BJP जिम्मेदार फरार आईपीएस को नहीं पकड़ पा रही सरकार कोरोना काल में मेडिकल सुविधाएं नहीं मिली।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादवा का BJP पर हमला
