जनपद : श्रावस्ती
तहसील : इकौना
विकासखंड : गिलौला
ग्राम सभा : कसियापुर के ग्राम विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव का ऑडियो रिकॉर्डिंग हुआ वायरल –
ऑडियो रिकॉर्डिंग में ग्राम विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव, एवं शिवम मिश्रा दोनों के बीच आज दिनांक-9/9/2021/को फोन पर बात करते हुए ग्राम विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव खुद स्वयं कह रहे हैं। की पंचायत सहायक नियुक्ति के 8 फॉर्म डीपीआरओ के पास जमा है। और दो फार्म ग्राम प्रधान के पास थे।आज टोटल 10 फार्म बताए जा रहे हैं। जबकि शिवम मिश्रा दिनांक-7/9/2021/को डीपीआरओ के ऑफिस जाकर पूरी जानकारी की तो वहां ग्राम कसियापुर के टोटल 8 ही फार्म जमा हुए थे।
ग्राम कसियापुर के पंचायत सहायक में भाग लेने वा फार्म डालने वाले टोटल 8 ही लोग थे। जिनकी मेरिट सूची की लिस्ट दिनांक-6/9/2021/ को ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान को मेरिट सूची अवगत करा दी गई। जिसमें शिवम मिश्रा का पहला स्थान था। शिवम मिश्रा बहुत गरीब एवं बाढ़ ग्रस्त से परेशान व्यक्ति है। लेकिन ग्राम प्रधान अपने आदमी को रखने की वजह से शिवम मिश्रा को नहीं रखना चाह रहे हैं। ग्राम प्रधान शिवम मिश्रा के गांव जाकर उनको चुनौती दे रहा हैं कि इसमें चाहे हमारे लाखों रुपए लग जाए लेकिन हम तुम्हें नहीं होने देंगे ग्राम प्रधान अपने ही आदमी के दो नाम के फार्म अलग से ग्राम विकास अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों से मिलीभगत करके वह पैसे का लेनदेन करके दो फार्म नया दिनांक-7/9/2021/को डलवाया गया है। जिसमें एक नाम रामदेव मिश्रा और दूसरा रामदेव के लड़के का नाम है। यह दो फार्म ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी एवं उच्च अधिकारी के मिलीभगत से बैक डेट में सम्मिलित कर दिया गया है। जबकि फार्म डालने की अंतिम तिथि 17 तारीख ही थी। लेकिन यहां जनपद श्रावस्ती के विकासखंड गिलौला के अधिकारियों को किसी।