हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में कटरा- बिल्हौर मार्ग पर बुधवार सुबह बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डंपर और टेंपों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक, टेंपो में सवार मां- बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। टेंपो सवार नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सवायजपुर सीएचसी भिजवाया।
जहां से पांच को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पाली थाना क्षेत्र के गंधिया गांव निवासी मूर्ति देवी (36) बुधवार की सुबह बिलग्राम के धनीपुरवा में एक शादी में शामिल होने जा रहीं थी। उनके साथ बेटा सचिन (8), प्रशांत (12), बेटी प्रियांशी (14) भी थी। सभी सवायजपुर से टेंपो में सवार हुए थे।
टेंपो में अन्य सवारियां भी थीं। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर कुइंयाखेड़ा के पास लोनार के सौरंगपुर निवासी सुखदेव (40) अचानक बाइक लेकर टेंपो के सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में टेंपो की सामने से आए डंपर से भिड़ंत हो गई।
हादसे में बाइक सवार सुखदेव के अलावा मूर्ती देवी, उनके बेटे सचिन की मौत हो गई और प्रियांशी गंभीर रूप से घायल हो गई।