
गोंडालाइव अपडेट
राहुल को हनुमानगढ़ी में रहने का ऑफर देने वाले संत को परमहंस ने कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी में रहने का ऑफर देने वाले संत को अयोध्या तपस्वी छावनी के संत ने परमहंस दास का बड़ा बयान सामने आया है।
राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने बंगला खाली करने का नोटिस दिया था। इसे लेकर कांग्रेस \’मेरा घर, राहुल गांधी का घर\’ अभियान चला रही है।अब अयोध्या के महंत संजय दास ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी में आकर रहने का ऑफर दिया है। महंत संजय दास, महंत ज्ञान दास की गद्दी के उत्तराधिकारी हैं। संत के इस बयान को लेकर गोंडा पहुंचे तपस्वी छावनी के संत आचार्य परमहंस से पत्रकारों ने सवाल किया। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संजय दास अच्छे संत हैं। मानसिक रूप से डिस्टर्ब हो गए हैं। इसलिए उन्हें हनुमान जी की शरण में भेजा गया है। हो सकता है कि उनकी भाषा में कुछ समय बाद थोड़ा परिवर्तन हो जाए।