अयोध्या योगी मंदिर में कटा सीएम योगी का जन्मदिन का केक
अयोध्या योगी मंदिर में कटा सीएम योगी का जन्मदिन का
Ayodhya: अयोध्या के कल्याण मदरसा में योगी मंदिर बनाकर चर्चा में आए प्रभाकर मौर्य ने उनके ही मंदिर में उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान जन्मदिन की बधाई देते स्टीकर लगे थे तो मंदिर में उनकी मूर्ति के सामने केक भी रखा था। बाकायदा मोमबत्ती जलाकर और फुलझड़ी छोड़कर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया गया और इस मौके पर उनके जन्मदिन के लिए विशेष गाना भी गया गया। सबसे पहले सुनिए योगी के जन्मदिन पर प्रभाकर मौर्य का जन्मदिन गीत… इसके बाद देखिए मंदिर की सजावट और फुलझड़ी और गीतों के बीच कैसे कट रहा है योगी के जन्मदिन का केक…
प्रभाकर मौर्य (योगी भक्त )… आज हम अपने आराध्य उत्तर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के जन्मदिवस पर महाराज जी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। उनके मंदिर पर केक काटकर हमने उनका जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर हमने महाराज जी के लिए एक गीत भी रिलीज किया है ,… आ गया आ गया आ गया जन्मदिन बाबा का आ गया, अप पूरी खुशियां मनाएं जन्मदिन की लाखों बधाई.