अयोध्या
Trending
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राम की पड़ी पर दिखा योगाभ्यास का अद्भुत दृश्य ।… अयोध्या में कई स्थानों पर बनाए जाएंगे स्थाई योग केंद्र … नीतीश कुमार डीएम अयोध्या
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राम की पड़ी पर दिखा योगाभ्यास का अद्भुत दृश्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अयोध्या राम की पैड़ी पर योग अभ्यास का मनमोहन लेने वाला नजारा दिखाई दिया । सरयू किनारे बड़े-बड़े मंदिरों के बैकग्राउंड में योग करते देखना सचमुच सुखद एहसास दिला रहा था । इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत समेत लगभग 2000 लोग एक साथ योग करते दिखाई दिए। इसी के बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अयोध्या में कुछ स्थानों पर स्थाई योग केंद्र बनाने की बात कही जिससे लोग वहां जाकर योग कर सके और योग सीख सकें ।