अयोध्या ग्राम रोज़गार सेवक एकता संघर्ष समिति अयोध्या ने वादा याद दिलाओ बाइक रैली की घोषणा
अयोध्या ग्राम रोज़गार सेवक एकता संघर्ष समिति अयोध्या ने वादा याद दिलाओ बाइक रैली की घोषणा
अयोध्या ग्राम रोज़गार सेवक एकता संघर्ष समिति अयोध्या ने वादा याद दिलाओ बाइक रैली कर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा 2 बर्ष पूर्व 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो लखनऊ के मैदान में ग्राम रोज़गार सेवकों का सम्मेलन में किया गया घोषणाओं का अभी तक शासनादेश जारी न होने पर प्रदेश के रोज़गार सेवक आंदोलित है मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाओ रैली कर आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।ग्राम रोज़गार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड ने बताया कि 4 अक्तूबर 2021 को डिफ़ेंस एक्सपो लखनऊ के मैदान में आयोजित सम्मेलन में यह घोषणा किया था की ग्राम रोज़गार सेवकों से मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्य जाव चार्ट में जोड़ा जायेगा।रोज़गार सेवकों को सेवा समाप्ति से पूर्व उपायुक्त मनरेगा की सहमति एंव एचआर पालिसी लागू करना हिमांचल प्रदेश ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश की तर्ज़ पर मानदेय बढ़ोतरी।ग्राम रोज़गार सेवकों से मूल ग्राम पंचायतों के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायतों मे भी कार्य लिया जाए एवं मनरेगा की यूज़र ID पासवर्ड सिर्फ़ ग्राम रोज़गार सेवकों को ही दिया जाए।