आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार
आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार के अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार की मांग
आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार के अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना दे रहे छात्र – छात्राओं पर से फर्जी मुकदमे वापस लेने, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र नेता विवेक कुमार पर हमला करने वाले चीफ प्राक्टर राकेश सिंह पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवही करने तथा परिसरों में जीएस कैस व एससी-एसटी सेल को लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्यव्यापी आह्वान पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया विगत 01 नवंबर को आधी रात में आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ परिसर में ही गैंगरेप की घटना हुई। घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है, उल्टे पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे बीएचयू के छात्र छात्राओं पर पुलिस की मौजूदगी में एबीवीपी ने हमला किया जिसमें कई छात्र छात्राओं को चोटें आई। हमलावरों को रोकने के बजाय पुलिस ने प्रर्दशनकारी छात्र-छात्राओं पर एससी एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र नेता विवेक कुमार की चीफ प्राक्टर राकेश सिंह द्वारा बर्बर पिटाई सिर्फ इस लिए की गई क्योंकि वह विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि, जेंडर जस्टिस और लोकतन्त्र बहाल करने के पक्ष में आवाज उठा रहे थे। इस घटना के एक माह के गुजर जाने के बाद अभी तक चीफ प्राक्टर के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है भाजपा केंद्र की सत्ता में आई है महिलाओं दलितों पर बेतहाशा दमन बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश की डबल इंजन वाली योगी सरकार में दमन दो कदम आगे है। उत्तर प्रदेश में कानून के राज का दावा चाहे जितना जोर शोर से योगी सरकार प्रचारित करे लेकिन सच्चाई एकदम उलट है। न्याय पाने की उम्मीद करना मुश्किल होता जा रहा है।