उर्मिला कालेज ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, कोटसराय के प्रागण में स्व० बाबू श्री इच्छाराम सिंह स्मारक जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य शुभारम्भ
उर्मिला कालेज ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, कोटसराय के प्रागण में स्व० बाबू श्री इच्छाराम सिंह स्मारक जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य शुभारम्भ
उर्मिला कालेज ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, कोटसराय के प्रागण में स्व० बाबू श्री इच्छाराम सिंह स्मारक जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य शुभारम्भ किया गया । जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ उद्घाटन में मुख्य अतिथि अयोध्या सी०आर०पी०एस० कमांडेंट छोटेलाल एवं असिस्टेन्ट कमान्डेन्ड विनय कुमार सिंह ने पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। पूर्व सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा एवं जितेन्द्र सिंह द्वारा फीता काटकर क्रिकेट का शुभारम्भ किया गया। उर्मिला कॉलेज के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आज मेरे दादाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम लोग जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता करा रहे हैं मेरे दादाजी और मेरे पिताजी और मैं भी खिलाड़ी रहा हूं मैं सभी से यही कहूंगा की सभी को खेल में भाग लेना चाहिए खेल खेलने से मस्तिक का सर्वांगीण विकास होता है शरीर स्वस्थ होता है और खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है इसलिए सभी को खेल में रुचि लेकर खेल खेलना चाहिए इस अवसर पर सर्वजीत सिंह जी (ब्लाक प्रमुख रुदौली) प्रमोद सिंह जी (पूर्व ब्लाक प्रमुख तारून), शिव कुमार सिंह जी ( पूर्व ब्लाक प्रमुख बीकापुर )धमेन्द्र सिंह काजू शुभम ओझा अरुन भारती जी, दुर्गेश सिंह जी, अजीत सिंह जी उपस्थित रहे।पुरुष खिलाड़ी टीम हाजीपुर राजपूत क्रिकेट क्लब वर्सेस अहमद अली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें राजपूत क्रिकेट क्लब ने विजय हासिल की।बालिका खिलाड़ी टीम जिला विद्यालय क्रीडा टीम वर्सेस नाईन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें जिला विद्यालय क्रीडा टीम ने विजय हासिल की।