उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन का आयोजन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन का आयोजन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन का आयोजन जनपद अयोध्या में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नीरज पवार एवं संचालन शिव बहादुर यादव ने किया। सम्मेलन में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर सम्मेलन को आधा दर्जन से अधिक वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए, संगठन की मजबूती को बढ़ाने की बात कही। गौरतला भारती माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव बताओ मुख्य अतिथि शामिल होना था लेकिन किन्हीं कर्म से उनका कार्यक्रम समय से ना हो सका संगठन के अध्याय इकाई जिला अध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ला में कहा कि शिक्षकों की जो समस्याएं हैं उन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और शासन से मांग की गई है कि समस्याओं का जल्द से जल्द विस्तार हो और साथ ही साथ जो शिक्षक पदोन्नति के लायक है उनको तत्काल पदोन्नति दिया जाए। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मुख्य संयोजक आशीष श्रीवास्तव प्रदेश संगठन मंत्री एवं अवधेश प्रताप शुक्ला, जिला मंत्री देश दीपांकर श्रीवास्तव अयोध्या की उपस्थिति में हुआ। अध्यक्ष नयाय समिति विजय प्रकाश मिश्रा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संरक्षक सलाहकार देवेंद्र कुमार सारस्वत, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, प्रदेश महामंत्री शिव बहादुर यादव, अध्यक्ष न्याय समिति विजय प्रकाश मिश्रा, सलाहकार देवेंद्र कुमार सारस्वत, शिवलाल, सरिता, देवनारायण तिवारी सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।